मैसेज भेज कर लगाया खुद को मौत के गले…

इटावा | ट्रेन से कटने जा रहा हूं, सुबह शव उठा लेना…। यह मैसेज बडे़ भाई रात में व्हाट्सएप पर एक वॉइस मैसेज भेजकर युवक ने आत्महत्या कर ली। सुबह मैसेज देखने के बाद भाई ने मामा को फोन करके जानकारी ली, तो भाई के मरने की जानकारी मिली।

इटावा जिले में सिविल लाइन क्षेत्र में राहतपुरा कॉलोनी के पास देर रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने बड़े भाई को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा था। इस बात की जानकारी युवक के मामा ने दी। उन्होंने बताया उनका बड़ा भांजा दिल्ली में रहता है।

शनिवार सुबह उसने अपने मोबाइल का नेट खोला, तब उसके पास छोटे भाई का मैसेज पहुंचा। युवक ने वॉइस मैसेज में कहा ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं, शव को सुबह राहतपुरा कॉलोनी के पास ट्रेन की पटरी से उठा लेना। वहीं, मामा का कहना है कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अगर वह बता देता।

छोटी बेटी को बड़ी बेटी के ससुराल भेज दिया था
हम लोग उसको समझते और इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वहीं, युवती के पिता का कहना है कि दोनों की दो महीने पहले बातचीत हुई थी। इस बात की जानकारी मिलने पर छोटी बेटी को शिकोहाबाद बड़ी बेटी के ससुराल भेज दिया था।

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर मिले दोनों के शव
सिविल लाइन क्षेत्र में राहतपुरा कॉलोनी के पास शुक्रवार देर रात दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस पर प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

पड़ोस की युवती से था प्रेम प्रंसग, परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे
शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक गांव के 22 वर्षीय युवक का पड़ोस में रह रही 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन युवती के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। कुछ दिनों पूर्व युवती के परिजनों ने उसे प्रेमी युवक से मिलते हुए देख लिया था।

परिजनों को भी जानकारी हुई कि दोनों घर से लापता हैं
इसके बाद युवती को उसकी बहन के घर शिकोहाबाद भेज दिया था। शुक्रवार को मौका पाकर युवती शिकोहादाब से इटावा पहुंची और युवक को फोन करके मिलने के लिए बुला लिया। उधर, शाम को युवक घर से बिना बताए निकल गया। इस दौरान परिवार वालों को भी जानकारी हो गई कि दोनों घर से लापता हैं।

परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया
दोनों के परिजन उन्हें तलाशने निकले। इस दौरान शुक्रवार देर रात करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि युवक और युवती राहतपुरा कॉलोनी के पास ट्रेन से कट गए। घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों ने दोनों की पहचान की। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजा दुबे ने बताया युवक-युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

Related Articles

Back to top button