यमुनानगर । स्कूल में टीचरों की कमी को स्वीकार करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 3 माह के अंदर 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी। शिक्षकों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर यमुनानगर के सौंदर्य रिसोर्ट में शुक्रवार देर शाम को हरियाली तीज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी आनंद मलिक भी उपस्थित रहीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जितना काम किया है, उतना काम तो किसी ने नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि टेक्नोलॉजी के मामले में स्कूली बच्चों को टैब देने के बाद हरियाणा देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नंबर वन पर है। दूसरे देशों के लोग भी हरियाणा के पास आकर पूछ रहे हैं कि आपने यह व्यवस्था किस प्रकार से की है।