हरियाणा से बिहार जा रही शराब को बीकेटी क्षेत्र में आबकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा

  • – स्पेयर पार्ट्स के साथ डीसीएम में भरी थीं ब्रांडेड शराब की 1678 बोतलें, बिहार पहुंचने से पहले ही आबकारी पुलिस ने चेकिंग दौरान पकड़ी

निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी, लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में शुक्रवार को पांच बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की सोनीपत से शराब लदा वाहन लखनऊ के रास्ते मुजफ्फरपुर बिहार जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम गठित की गई, जो सीतापुर की तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे पर इटौंजा से लखनऊ की ओर जाते हुए नरेशन लॉन एंड बैंक्वेट हाल के पास रोड चेकिंग की कार्यवाही कर रही थी कि रात्रि लगभग 10:20 बजे गाड़ी संख्या BR01GN 3320 टाटा डीसीएम आती हुई दिखाई दी।

आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गाड़ी को रोकते हुए ड्राइवर से पूछा कि वाहन में क्या लदा हुआ है तो उसने बताया कि इसमें मशीनरी पार्ट लदा है, जो मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा है। मुजफ्फरपुर का नाम आते ही आबकारी टीम को शक होने लगा कि इस वाहन में मदिरा हो सकती है, जिसे मुजफ्फरपुर बिहार ले जाया जा रहा है। शक के आधार पर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कराकर उसको चेक किया गया, तो चेकिंग के दौरान मशीनरी के पीछे सफेद सफेद ढेर सारे पैकेट दिखाई दिए।जिसको खोलने पर उसमें शराब पायी गई।तत्पश्चात वाहन चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पूछताछ में वाहन चालक द्वारा बताया गया कि पकड़ी गई मदिरा चंदीगढ़ हरियाणा से मुजफ्फरपुर बिहार वाया दिल्ली गाज़ियाबाद, हापुड़ गजरौला (अमरोहा), मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती व गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार जाना था। टाटा डीसीएम से बरामद सभी पैकेटों को खोलने पर रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट ब्रांड की 1257 बोतल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अनुमन्य और रॉयल स्टैग प्रीमियर ब्रांड की 421 बोतल हरियाणा में बिक्री के लिए अनुमन्य कुल 1678 बोतल धारिता 750 ml प्रत्येक कुल 1258.50 बल्क लीटर (139 पेटी और 10 बोतल ) गैर प्रांत की अवैध विदेशी मदिरा बरामद हुई।गिरफ्तार दो नफर अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र कारू यादव व इंद्रजीत कुमार पुत्र देवेंद्र राम, निवासी तेलमर नालंदा, बिहार के विरुद्ध बक्शी का तालाब थाने में आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, क्षेत्र-4, कौशलेन्द्र रावत, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7, विजय कुमार, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-9, अखिल गुप्ता आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-10,शिखर मल्ल, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-6, राम अवध सरोज व संजीव तिवारी, आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन , लखनऊ के साथ प्रधान आबकारी सिपाही ओमकार नाथ पांडेय, सुधीर कुमार, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र आदि सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button