हरियाणा: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले गृह विभाग ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक एक आईपीएस और पांच एचपीएस का तबादला किया गया है। पंचकूला एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन को एसीपी पंचकूला लगया गया है।
वहीं, मुख्यमंत्री के टूर एडीसी के तौर पर कार्यरत एचपीएस हितेश यादव को सीआई मुख्यालय में एसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस ईआरएसएस हरियाणा में कार्यरत एचपीएस नुपुर बिश्नोई को एसपी ईआरएसएस हरियाणा, डीएसपी सिवानी जयभगवान को डीएसपी डबवालली और डीएसपी भिवानी दीपक कुमार को डीएसपी सीआईडी में नियुक्त किया गया है।