खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह गिरफ्तार

जालंधर। जालंधर की फिल्लौर में खालिस्तान समर्थक खड़ूर साहब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। जिस वक्त उसे काबू किया गया वह पूरी तरह नशे में था और उसका साथी भी नशे में था।

पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई
पुलिस ने इस समय मामले की वीडियोग्राफी भी कराई है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों को काबू किया गया। डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि जो ड्रग्स बरामद की गई है वह उसके पास कहां से आई, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत का मेडिकल करवाया गया है, नशे की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सांसद की शपथ लेने के लिए अमृतपाल को मिली थी पैरोल
असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए चार दिनों की पैरोल की मंजूरी मिली थी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह को खडूर साहिब से एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी।

Related Articles

Back to top button