Haridwar News : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार…

फर्जी सील के माध्यम से लोगों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपित को कनखल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अपना प्रभाव जमाने के लिए मुख्यमंत्री धामी का फर्जी लैटर पैड़ भी बनाया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर कनखल निवासी प्रतीक मदान ने 23 फरवरी को थाना कनखल में दी तहरीर में बताया कि उनके मकान में किराये पर रह रहा था। जुलाई 2024 में उससे व उसके रिश्तेदारो की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 3,70000 रूपये हड़प लिए औए नियुक्ति का भरोसा दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग चम्बा, लोक निर्माण विभाग देहरादून व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नोटपेड से समय-समय फर्जी नियुक्ति पत्र देता रहा।

Haridwar News : फर्जी सील के माध्यम से लोगों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपित को कनखल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अपना प्रभाव जमाने के लिए मुख्यमंत्री धामी का फर्जी लैटर पैड़ भी बनाया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर कनखल निवासी प्रतीक मदान ने 23 फरवरी को थाना कनखल में दी तहरीर में बताया कि उनके मकान में किराये पर रह रहा था। जुलाई 2024 में उससे व उसके रिश्तेदारो की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 3,70000 रूपये हड़प लिए औए नियुक्ति का भरोसा दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग चम्बा, लोक निर्माण विभाग देहरादून व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नोटपेड से समय-समय फर्जी नियुक्ति पत्र देता रहा।

ये भी पढ़ें..Guwahati News : 2.0 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन…

fruad on the name of job in indian government stpl in buxar district भारत  सरकार के पावर प्लांट उपक्रम एसटीपीएल में नौकरी के नाम पर ठगी, साला-बहनोई ने  किया गजब खेल, Bihar
हिमांशु कुमार वर्तमान में जुर्स कंट्री में किराये के फ्लैट में रह रहा है। हिमांशु ने बताया- कि माह जानवरी में उसे ईमेल आईडी मुख्यमंत्री उत्तराखंड की ओर से जारी एक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें 24 फरवरी को लोक निर्माण विभाग चम्बा टिहरी में अकाउंटेंट के पद पर नियुक्ति का आदेश था। नियुक्ति में जाने से पहले उसने लोक निर्माण विभाग चंबा टिहरी से जानकारी की तो प्राप्त नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। जब हिमांशु कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपी अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर घर से फरार हो गया।

हैदराबाद से आई रिटायर्ड प्रोफेसर की वृद्व पत्नी से 10 लाख की ठगी - Janmorcha
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ओर से आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। आरोपी की तलाश में अलग-अलग संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम क्वाटोली कपकोट बागेश्वर वर्तमान निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर को गुरुकुल कांगड़ी के पास से मोबाइल व कुछ फर्जी दस्तावेज के साथ दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया- कि पोस्ट ग्रेजुएट वह वर्ष 2017 में ही पीएचडी करने व नौकरी की तलाश में अपने गांव से हरिद्वार आ गया था। वर्ष 2017 से 2021 तक आरोपी कृष्णनागर स्थित घर पर किराये पर रहा। मकान मालिक व उसके परिजनों के अच्छे संबंध स्थापित होने पर आरोपी को पता चला कि प्रतीक मदान सरकारी नौकरी की तलाश में है। इस बात का फायदा उठाकर हिमांशु ने उत्तराखंड शासन व मुख्यमंत्री कार्यालय में अच्छी जान पहचान का हवाला देते हुए प्रलोभन दिया।

ये भी पढ़ें..Pilibhit News : पर्चा काउंटर पर लगा लंम्बा जाम,परेशान हो रहे लोग..

साइबर ठगी से कैसे बचें - Royal Bulletin
नौकरी लगाने के लिए आरोपित ने 370000 रुपये एडवांस ले लिए। इंप्रेशन जमाने के साथ ही गुमराह करने के मंसूबे से समय-समय पर मुख्यमंत्री के फर्जी लेटर पैड व लोनिवि चम्बा की फर्जी मेल आईडी तैयार कर प्रतीक मदान को लेटर भेजता रहता था। पुलिस टीम को आरोपी के मोबाइल से उच्च न्यायालय नैनीताल की एडिट की हुई मोहर भी प्राप्त हुई। जिसके संबंध में पूछने पर आरोपी ने बताया की वह प्रतीक मदान व अन्य लोगो को फर्जी ईमेल आईडी से यह लैटर भेजनें वाला था कि हाईकोर्ट नैनीताल ने कुछ समय के लिए बैक डोर नियुक्ति पर रोक लगा दी है। आरोपित के पास से कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी मोहरे व विभिन्न फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें..Jaunpur News : लाखों की आबादी,और डॉक्टर एक भी नहीं,जानें इसकी वजह..

Back to top button