गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर 2024 को 60 साल के हो गए. उन्हें बीजेपी के कई बड़े नेता बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक कई नेताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, “वह एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन बीजेपी को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई कोशिश कर रहे हैं. उनकी लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए दुआ करता हूं.”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित नेता बताया. उन्होंने लिखा, “केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्र के प्रति आपका परिश्रम, समर्पण और संगठन कुशलता हम सभी कोटिश भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. देश के गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा में आपका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है.ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना करता हूं.”
राजनाथ सिंह ने बताया परिश्रमी नेता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अत्यंत कर्मठ एवं परिश्रमी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. वह भारत की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त करने में पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं. भारत और भाजपा दोनों के विकास और उत्थान में जिस तरह का परिश्रम वह कर रहे हैं, वह सराहनीय है. मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
इन नेताओं ने भी दी जन्मदिन की बधाई
यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जेडी नेता ललन सिंह और एलजेपी नेता चिराग पासवान समेत कई बीजेपी सहयोगी दलों के नेताओं ने भी बधाई दी. गुजरात में जन्में अमित शाह करीब चार दशकों से प्रधानमंत्री के भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी के विकास और चुनावी रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाई, जिसका फायदा बीजेपी को साल 2014 के बाद से खूब मिला. अमित शाह को कई राज्य चुनावों में बीजेपी की जीत का बड़ा क्रेडिट भी दिया जाता है