जर्जर सड़कों पर राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल

मलिहाबाद,लखनऊ। जौरिया से रुसेना मार्ग जर्जर हो चुका है जिसका निर्माण कार्य दोबारा कराए जाने की मांग करते हुए लोगों ने एसडीएम को पत्र दिया था। जल्द ही उन्होंने समस्या दूर न किए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन आजतक समस्या का समाधान नही हो सका है।

मलिहाबाद विकास खंड के रहीमाबाद से गहदो माल मार्ग से जौरिया रुसेना होते हुए हरदोई जनपद को जोड़ने वाली सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है। आय दिन टूटी सड़क के कारण राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग पर हजारों की तादात में लोगों का रोजाना आना जाना होता है। गई बार लोग मांग कर चुके हैं की इस मार्ग का दोबारा निर्माण कराया जाए ताकि राहगीरों को आने जाने में परेशानी न हो। आजाद समाज पार्टी के अनिल कनौजिया ने बताया की उन्होंने इस संबंध में एसडीएम मलिहाबाद को पत्र दिया था लेकिन जर्जर सड़क का काम आज तक सुरु नही हो पाया है। इसी तरह भतोईया से मनकौटी दिलावर नगर मार्ग भी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। यह सड़के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ वर्षों पहले ही बनाई गई थी जो टूटकर खराब हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button