छत से गिरे छात्र का हाथ हुआ फैक्चर जिला अस्पताल रेफर

सूरतगंज बाराबंकी। सोमवार को ब्लॉक सूरतगंज इलाके के कंपोजिट विद्यालय बसौली में स्कूल खुलने के समय कक्षा 7 का छात्र प्रवीन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र लगभग 13 वर्ष स्कूल की छत से अचानक गिर गया। जिससे बच्चे का हाथ चोटिल हो गया। सूचना मिलते ही परिवारजन विद्यालय पहुंचे आनन फानन बच्चे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मौजूद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।

विवरण के अनुसार घटना सुबह करीब 7-45 की बताई जा रही है। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का समय सुबह 08 बजे से है जबकि बच्चे कुछ पहले आ जाते हैं जो आकर इधर-उधर खेलकूद करने लगते हैं। अध्यापकों की उपस्थिति उस समय न होने के कारण बच्चा विद्यालय की छत पर चढ़कर खेलने लगा बरसात में छत पर काई जम जाने के कारण उसका पैर फिसलने से बच्चा गिर गया जिससे उसके हाथ में चोट आ गई।

प्रधानाचार्य द्वारा बच्चे की मरहम पट्टी की गई वहीं परिजनों का आरोप है कि विद्यालय से अस्पताल तक कोई भी शिक्षक बच्चे के साथ नहीं आया और विद्यालय के अध्यापकों की लापरवाही के कारण बच्चे का हाथ टूटा है बताया जा रहा है कि विद्यालय में 284 बच्चे नामांकित हैं जिनके लिए 8 शिक्षकों की तैनाती की गई है। बावजूद इसके बच्चों की देखरेख में लापरवाही बरती गई। वहीं सूत्रों की माने तो घटना वाले दिन दो शिक्षक ट्रेनिंग पर थे एक शिक्षक छुट्टी पर और प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया विद्यालय में उपस्थित अनुदेशक विनीत कुमार, अनुदेशक संजू शुक्ला, सहायक अध्यापक सुमन, शिक्षामित्र रचना व प्रधानाध्यापक अमिता शुक्ला मौजूद मिली। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय ने बताया गया कि वो आज बाहर हैं उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो इस जांचकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों की माने तो उक्त घटना में किसी भी शिक्षक की लापरवाही नहीं दिखी है।

Related Articles

Back to top button