Guwahati News : 2.0 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन…

 मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने एडवांटेज असम 2.0 को असम के औद्योगिक सफर में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और आशीर्वाद से यह समिट विकास और संभावनाओं के नए युग की शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को असम की जनता की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुवाहाटी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कई केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों, विदेशी प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0: इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का उद्घाटन किया।

Guwahati News : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने एडवांटेज असम 2.0 को असम के औद्योगिक सफर में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और आशीर्वाद से यह समिट विकास और संभावनाओं के नए युग की शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को असम की जनता की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुवाहाटी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कई केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों, विदेशी प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0: इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें..Pilibhit News : पर्चा काउंटर पर लगा लंम्बा जाम,परेशान हो रहे लोग..

pm narendra modi assam visit - असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का  आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, दो दिन क्या-क्या करेंगे - pm narendra modi  assam visit guwahati advantage
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम की समृद्ध औद्योगिक विरासत और इसे देश के औद्योगिक परिदृश्य में अग्रणी बनाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने असम के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और राज्य को तकनीक एवं विनिर्माण क्षेत्रों में विविधता लाने के लिए सराहा। उल्लेखनीय है कि एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्देश्य असम में उपलब्ध निवेश अवसरों, औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, अनुकूल नीतियों और विशाल बाजार की संभावनाओं को प्रस्तुत करना है, जिससे निवेशकों को लाभकारी रिटर्न मिल सके।

ये भी पढ़ें..Jaunpur News : लाखों की आबादी,और डॉक्टर एक भी नहीं,जानें इसकी वजह..

पीएम मोदी गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा- कि असम चाय के 200 वर्ष पूरे होने का उत्सव राज्य की औद्योगिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सन् 1823 में असम में पहली बार चाय का उद्योग स्थापित हुआ था। असम ने भारत के तेल उद्योग में भी अग्रणी भूमिका निभाई और 1847 में यहां कोयला की खोज हुई, जिससे राज्य के औद्योगीकरण को गति मिली। उन्होंने कहा- कि स्वतंत्रता से पहले असम आर्थिक रूप से देश में अग्रणी था, जिसकी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 4 प्रतिशत अधिक थी।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : चोरों ने चुराई ट्राली समेत ट्रैक्टर,लेकर हुए फरार..

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में कहा: 'झुमोर बिनंदिनी' उत्सव के लिए असम सरकार की  सराहना की, एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू - द ...
डॉ. सरमा ने कहा- कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम में ऐतिहासिक बदलाव आया है। 2014 से अब तक 2,324 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है, 600 किलोमीटर मीटर गेज रेलवे को ब्रॉड गेज में बदला गया है और असम अब भारत के उड्डयन क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2013-14 में 29 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 68.7 बिलियन डॉलर हो गया है, जो 12.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर (सीएआरजी) को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों, निवेशकों और उद्यमियों को असम के विविध क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि असम निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद भागीदार साबित होगा और उनकी निवेश यात्रा लाभकारी एवं अवसरों से भरपूर होगी।

ये भी पढ़ें…Ram Mandir Ayodhya: महाशिवरात्रि से पहले रामनगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब…

Back to top button