जिले के छह थाने हो सकते है एसपी के रडार पर
पत्रकारों से लिया सुझाव व डायरी में किया कलमबंद
बलिया। यूपी बिहार के बार्डर पर स्थित भरौली गोलंबर अवैध वसूली कांड के बाद नए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रविवार को मीडिया से भेटवार्ता किया। इस दौरान उन्होंने जनपद की भौगोलिक स्थिति और क्राइम से सम्बंधित ग्राफ को जानने की कोशिश की। इस दौरान एसपी ने अपनी मंशा और कार्यशैली को स्पष्ट करने के बजाय पत्रकारों से सुझाव मांगे और उसे डायरी में कलमबंद किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि पुलिस आम जनता से अच्छा व्यवहार करे। इसके अलावा महिलाओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण, गुंडा व बदमाशों के साथ ही गैर कानूनी काम करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह पुलिस वाला हो या अन्य कोई भी। इस दौरान एसपी ने सीमावर्ती इलाकों के थानों और वहां के थानाध्यक्षों की कार्यशैली के बारे में फीडबैक लिया। बालू, शराब और पशु तस्करी का खेल किन थाना क्षेत्रों में ज्यादा होता है, इसकी भी जानकारी ली। एक पत्रकार ने जब बताया कि जनपद में तस्करी चाहे वह बालू हो या दारू या फिर गाय, सबसे ज्यादा बदनाम मनियर, बैरिया, दुबहर, हल्दी, दोकटी और नरहीं है। इस पर एसपी ने तुरंत यहां की भौगोलिक स्थिति को जाना और अपनी डायरी में नोट किया। तत्कालीन एसपी प्रभाकर चौधरी जैसा तेवर नवागत एसपी विक्रांत वीर में उस समय देखने को मिला, जब एक पत्रकार के सुझाव पर एसपी ने कहा कि व्हाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार करेंगे।