जिला अस्पताल की गुल हुई बिजली, उमस भरी गर्मी में जूझे मरीज

हमीरपुर : जिला अस्पताल की बिजली गुल होने के कारण यहां भर्ती मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक बिजली न आने के कारण मरीजों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। इस दौरान न तो जनरेटर चल सका और न ही इन्वर्टर।
मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। बिजली जाते ही मरीजों की जांचें और एक्सरे के कार्य ठप हो गए। कुछ देर तक कर्मियों ने इंतजार किया। लेकिन जब आधे घंटे से अधिक समय हो गया तो कर्मी भी परेशान होकर बाहर निकल गए। वहीं बिजली न आने के कारण सभी ओपीडी कक्षों में अंधेरा छा गया। जिसके कारण टार्च की रोशनी में डाक्टरों को मरीजों का इलाज करना पड़ा। करीब एक घंटे तक बिजली न आने के कारण इमरजेंसी से लेकर भर्ती वार्ड तक भर्ती मरीजों में हाहाकार मच गया और वह भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। दोपहर करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर सभी ने राहत की सांस ली। सीएमएस डा.एसपी गुप्ता ने बताया कि पावर स्टेशन में हुए फाल्ट के कारण समस्या आई थी। जिसे सही करा दिया गया। वहीं मंगलवार की सुबह करीब छह बजे शहर के महिला थाने के पास लगे ट्रांसफार्मर में भूमिगत केबिल के बक्से में धमाका हो गया। धमाका होते ही कालपी चौराहा, रहुनियां धर्मशाला, गौरा देवी, गांधी नगर, नई बस्ती, गड़इया मुहल्ला, हाथी दरवाजा, सैय्यदबाड़ा समेत अन्य कई मुहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग की टीम ने जुटकर केबिल बाक्स को दुरुस्त किया। जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे आपूर्ति बहाल हुई।

Related Articles

Back to top button