नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक, संबंधित को दिए दिशा निर्देश

हमीरपुर। मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्यजीत मिश्रा ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त सचिव ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको सभी विभागों द्वारा मिलकर अच्छे से आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। वंचित रहे पात्र व्यक्तियों का चिह्नाकन कर उनको योजनाओं का लाभ दें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव में विभिन्न योजनाओं के अधिक से अधिक संतृप्तिकरण एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संयुक्त सचिव का आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। डीएम ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद की 330 ग्राम पंचायतों में से अब तक 200 ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है। अब तक 125517 व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का दो जनवरी से सात जनवरी 2024 तक नगरीय क्षेत्रों में आयोजन होगा। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्र नाथ यादव, डीआइओएस केेके ओझा, बीएसए आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button