हरिद्वार की जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी. चोरी और गुमशुदा 110 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइल की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. बुधवार को मोबाइल मालिकों के हवाले कर दिया गया. मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी. पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने बताया कि आज 30 लोगों को मोबाइल वापस किए गए हैं. बाकी मोबाइल को कूरियर के माध्यम से असली लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
जीआरपी ने पीड़ितों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जीआरपी की टीम ने 110 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है. मोबाइल मिलने के बाद पीड़ितों ने जीआरपी पुलिस का आभार जताया. हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोर ने के के यादव का मोबाइल पार कर दिया था. के के यादव हरिद्वार में गंगा स्नान करने के बाद रेलवे स्टेशन गए थे. अनजान यात्री ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया.
22 राज्यों से 18 लाख का 110 मोबाइल बरामद
बेहोश होने के बाद चोर के के यादव का मोबाइल समेत सारा सामान ले उड़ा. उन्होंने बताया कि होश आने पर मोबाइल समेत सारा सामान गुम पाया. आज चोरी किया गया मोबाइल वापस मिलने से काफी खुशी हो रही है. उन्होंने रेलवे पुलिस की टीम का धन्यवाद अदा किया. एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार की हिदायत पर खोए हुए मोबाइल को तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने आईएमआई नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड सहित 22 राज्यों से 110 फोन बरामद कर लिए. अब बाकी लोगों तक जीआरपी पुलिस मोबाइल पहुंचाने की कवायद में जुट गई है.