जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन से कूदी महिला की जान बचाकर किया सराहनीय कार्य

कानपुर। जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन से कूदी महिला की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। महिला के परिजनों ने खूब प्रशंसा की।

दरअसल, कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस पहुंची। जिसमें एक महिला चढ़ गई। लेकिन उसके परिजन प्लेटफार्म पर ही रह गए और ट्रेन चल पड़ी। महिला ने परिजनों को आवाज देना शुरू कर दिया। इसके बाद वह घबराकर उतरने का प्रयास करने लगी। यह देखकर जीआरपी निरीक्षक शिवसागर दौड़ते हुए पहुंचे और उसे ट्रेन से न कूदने के लिए कहने लगे।

ट्रेन की स्पीड बढ़ी तो महिला घबरा गई और वह उल्टी दिशा में मुंह करके ट्रेन से कूद गई। जीआरपी निरीक्षक ने उसका हाथ पकड़ लिया। महिला का पैर चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। फिर जीआरपी निरीक्षक शिवसागर ने चतुराई का परिचय देते हुए महज चंद सेकेंडों के भीतर उसे बाहर निकालकर जान बचा ली। यह देख परिजन मौके पर पहुंचे और शिवसागर की प्रशंसा करते हुए उनका बहुत आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button