सामूहिक विवाह समारोह में एक दूसरे के हुए 23 जोड़े, लिए सात फेरे

हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में पाल धनगर महासभा के छठवें सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़ों ने वरमाला पहनाकर एक दूसरे का हाथ थामते हुए साथ फेरे लिए। समारोह में मौजूद लोगों ने व बुजुर्गों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया विदा किया।
राष्ट्रीय पाल धनगर महासभा की हमीरपुर इकाई के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल की अगुवाई में संपन्न हुए छठवें सामूहिक विवाह समारोह में धनराज संग शेषनी, छोटेलाल संग नेहा, दिनेश संग शोभा, अनिल पाल संग बंदना, शैलेंद्र कुमार संग आकांक्षा, संतराम संग रजनी, आकाश संग रमाकांती, गिरधारी संग आरती, रामचंद्र संग अंजू, नंदलाल पाल संग रिंकू देवी, मुकेश संग सुरीति, घनश्याम संग मिथिलेश कुमारी, मोहरा सिंह संग आरती, सुनील कुमार संग सीमा, सचिन संग सपना, मनोज कुमार संग प्रबीना, प्रभाकर संग रागिनी, शिवेंद्र कुमार संग काजल, सत्यकिशोर संग पूजा, अमित पाल संग साधना देवी, संजय पाल संग राधा देवी, भगवान दास संग निप्पी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवनसाथी चुना। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद राजाराम पाल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कुलदीप शुक्ला, डा. जयराम पाल, डा. रामेश्वर पाल, मलखान पाल, श्रीकांत पाल, डा. शिवगोपाल, रामसिंह पाल, डीडी पाल, बवाली पाल आदि ने मौजूद रहकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल ने वर वधू के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपहार देकर विदा किया और सभी के प्रति आभार जताया

Related Articles

Back to top button