ट्रेन के इंजन में फंसकर मजदूर की दर्दनाक मौत

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक इंजन में फंसकर पटरियों पर घसिटता रहा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास शौच कर घर लौट रहा मजदूर अचानक आई एक ट्रेन से टकराकर उसी में फंस गया। वह दूसरे स्टेशन तक घसिटता रहा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया गांव निवासी दिनेश पाल 35 वर्ष रविवार साम करीब आठ बजे भैंस से दूध निकालकर रेवले पटरियों के तरफ शौंच करने गया था। वह पटरियां क्रास करने चला तो लखनऊ की तरफ से आरही ट्रेन को देखकर रुक गया। ट्रेन जैसे ही निकल गई तभी संडीला की तरफ से आई ट्रेन गरीब रथ को न देख पाने के कारण उसी में टकरा गया जिससे वह ट्रेन के इंजन में फंस गया और दूसरे स्टेशन दिलावर नगर तक पटरियों तक घसिटता रहा। ट्रेन के चालक ने दिलावर नगर स्टेशन पर ट्रेन रोककर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी और रहीमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत कर इंजन में फंसे दिनेश पाल के शव को बाहर निकाला और जानकारी कर परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक दिनेश पाल के परिवार में उसकी बुजुर्ग मां रघुराइ और छोटा भाई राजकुमार है जो बाहर रहकर काम करता है। दिनेश पाल अविवाहित था उसके पिता रघुवर की पहले ही मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button