रामसनेहीघाट इलाके में हुआ हादसा, एसडीएम, सीओ, कोतवाल ने जताया दुःख
रामसनेहीघाट बाराबंकी। शुक्रवार की सुबह घर से मोटरसाइकिल द्वारा अपनी मासूम बिटिया और भतीजी को भिटरिया स्थित आधुनिक इंटर कॉलेज भेजने जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों मासूम छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रिफर किया गया है बाराबंकी में उसने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के सुमेरगंज निवासी 35 वर्षीय नीरज यादव अपनी 8 वर्षीय कक्षा 2 की छात्रा योगिता यादव उर्फ तरु व 5 वर्षीय भतीजी वर्तिका उर्फ मिस्ठी यादव पुत्री पंकज यादव जो आधुनिक इंटर कॉलेज में केजी की छात्रा थी दोनों मासूम बालिकाओं को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर नीरज उन्हें विद्यालय भेजने जा रहा था तभी भिटरिया चौराहे से थोड़ा आगे ब्लॉक के निकट पीछे से आ रही ट्रक संख्या यूपी 31 बीटी 2149 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार नीरज उसकी मासूम बेटी योगिता व भतीजी वर्तिका ट्रक के पहिए के नीचे आ गए जिसमें वर्तिका का सिर फट गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि योगिता की सांसे चल रही थी। मोटरसाइकिल चालक नीरज के दोनो पैर पहिए के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गए थे।गंभीर रूप से घायल नीरज व योगिता को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने योगिता को भी मृत घोषित कर दिया जबकि नीरज को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन बताया गया है कि रास्ते मे हालात नाजुक हो जाने के कारण उसे बाराबंकी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने नीरज को भी मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि आपा धापी के चलते ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । घटना की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बधाया।
हादसे के बाद कस्बे में फैला सन्नाटा
घटना की जानकारी होते ही कस्बे में मातम फैल गया सैकड़ो लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े दो दो मासूम बच्चियो की मौत से हर कोई गमगीन नजर आया। घटना की जानकारी होते ही कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद हो गई और लोग सीएचसी पहुंचने लगे। धीरे-धीरे पूरा अस्पताल परिसर महिला और पुरुषों से भर गया हर आदमी की जुबान पर बस एक ही बात थी कि हाय राम यह क्या हो गया।
मासूमो को देखकर लोगो की आंखों से निकले आंशू
सड़क हादसे में अस्पताल में मृत अवश्ता में रखे मासूम बच्चियो के शवों को देखकर लोगो के आंखों से आंशू स्वतः निकल रहे थे, मासूमो की मौत से हर व्यक्ति शोक में डूबा नजर आया, मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने भी इस मौत पर गहरा दुःख प्रगट किया।