दर्दनाक हादसा: गहरे पानी में डूबी 300 यात्रियों से भरी नाव, 78 की मौत

मध्य नाइजीरिया के नाइजर स्टेट में एक नदी में नाव पलटने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट मैनेजमेंट एजेंसी के चीफ अब्दुल्लाही बाबा-आराह ने बताया कि शनिवार को 17 और लोगों के शव बरामद किए गए.
बताया जा रहा है कि यह नाव 300 से ज्यादा लोगों को एक इस्लामी त्योहार से वापस लेकर आ रही थी. मगर, तभी अचानक ये नदी में पलट गई और इसमें सवार यात्री पानी में इधर-उधर हो गए.
150 लोगों को बचाया गया

नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के प्रवक्ता ने कहा, 300 से अधिक यात्रियों को ले जा रही नाव के पलट जाने के बाद कम से कम 78 शव बरामद किए जाने की पुष्टि हुई है. प्रवक्ता ने आगे कहा, कि मंगलवार देर रात नाइजर नदी में एक नाव पलट गई. यह हादसा मोक्वा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में जेब्बा बांध के पास हुआ. 300 में से करीब 150 लोगों को बचा लिया गया. जबकि 78 की मौत हो गई, और कई अब भी लापता है.

लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी

स्थानीय अधिकारियों ने पहले जारी एक बयान में बताया था कि पीड़ित एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा, कि नाव पर ज्यादातर महिलाएं और बच्चे सवार थे. दुर्घटना का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है. बाबा-आराह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि लापता लोगों को खोजने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.

नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने जारी किया ये आदेश

वहीं, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (एनआईडब्ल्यूए) को नाइजर और पूरे देश में नाव दुर्घटनाओं की जांच करने. साथ ही इस तरह की घटनाओं रोकने के लिए तैयारी करने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button