बलिया। विकास खण्ड हनुमानगंज अन्तर्गत ग्राम सभा अगरसण्डा में एक निजी प्लाट पर लिंगोंवासी राजेन्द्र गोंड की स्मृति में प्रकृति पर्यावरण के संरक्षण व सर्ववर्धन हेतु ग्रीन गोंडवाना लैण्ड महाआन्दोलन के तहत पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर गोंडी धर्माचार्य सुदेश मंडावी ने कहा कि ग्लोवल वार्मिंग गर्म होती धरती को बचाने के लिये प्रकृतिवादी आदिवासी विकास माडल अपनाना पड़ेगा। अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगायें। धरती को हरा भरा बनायें। यह हर पृथ्वी वासी का मूल प्राकृतिक कर्तव्य है। विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन रोका जाना चाहिये, तभी हम इस प्रकृति और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ी के लिये भी बचा सकते हैं। गोंडवाना नेताओं ने कहा कि आम खाने के बाद आम की गूठली को नष्ट न करें, बल्कि इस बारिश के मौसम में आम की गूठली को खाली पड़ी भूमि की मिट्टी में दबा दें जो आगे चलकर कुछ ही वर्षों में एक फलदार वृक्ष के रूप में अवतरित हो जाएगा। पौध लगाना और उसकी अपने पुत्र के समान रक्षा करना बड़ा ही पुनित कार्य है। इस मौके पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना, जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, यूवा मोर्चा के महासचिव सुरेश शाह आदि रहे।