बाँदा| लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें अधिक मतदान,आगामी 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पूर्व शुक्रवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन सभी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवेंद्र कुमार ने कहा,कि लोकतंत्र की मजबूती अधिक से अधिक मतदान से है। विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों को अपने परिवार व आसपास सभी को मतदान अवश्य करने के लिए निवेदन करना चाहिए। बुजुर्ग लोगों के लिए पोलिंग बूथों पर समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिससे मतदान के समय उन्हें कोई तकलीफ न हो। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाता को शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने कहा,कि 20 मई को होने वाले मतदान में सभी शहरवासियों को अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।साथ ही बताया गया,कि वोट डालते समय से मोबाईल इत्यादि पोलिंग बूथों के अंदर नहीं ले जाना होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवेंद्र कुमार ने सभी छात्रों से अपील की,कि वे अपने आस पास रहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।जिससे शहर का मतदान प्रतिशत प्रदेश में अव्वल हो।