पीएम आबास योजना को लेकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ग्रामप्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव की दबंगई

सलेमपुर, जगत(बदायूँ)ग्रामप्रधान शिवसिंह(बमनी,सलेमपुर, बेहटा यमन)एवं ग्रामपंचायत सचिव छत्रपाल शाक्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास सूची में सम्मिलित नामों में जमकर अवैध बसूली करते हुए पात्रों को अपात्र घोषित किया है इसी क्रम में प्रार्थी वीरेन्द्र पुत्र सियाराम ग्राम सलेमपुर का नाम पात्रता सूची से पूर्ण दबंगई दिखाते यह कहकर हटादिया की तुमने ग्रामप्रधान शिवसिंह को वोट नहीं दिए हैं इसलिए तुम अपात्र हो।जबकि अन्य अपात्र लोगों से रुपया लेकर उनके आवास स्वीकृत कर दिए हैं।इसीक्रम में प्रार्थी श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बदायूँ,जिला पंचायतीराज अधिकारी बदायूँ,परियोजना अधिकारी बदायूँ एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस संबंध में शिकायत कर चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।शिकायत का कागजों में ही निस्तारण दिखा दिया गया।प्रार्थी की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है, घास फूंस की झोपड़ी में रहता है प्रार्थी को यह प्रतीत होता है कि शासन-प्रशासन द्वारा जानबूझकर प्रार्थी के अधिकारों का हनन किया जा रहा है व प्रार्थी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसे में प्रार्थी के साथ कोई अनहोनी घटित होने की संभावना है यदि इस सम्बंध में कोई निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो प्रार्थी आत्मदाह करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामप्रधान,ग्रामपंचायत सचिव से लेकर उच्च आला अधिकारियों की होगी।

Related Articles

Back to top button