सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम प्रधान निसार मेहंदी ने होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए गांव की गलियों में नालियों के साफ-सफाई का अभियान शुरू किया। कई दिन से जारी साफ सफाई अभियान में आज ग्राम प्रधान स्वयं पहुंचकर नालियों की साफ सफाई की और साफ सफाई का संदेश गांव वालों को दिया। निसार मेहंदी प्रधान बदोसराय द्वारा नियमित रूप से गांव की गलियां नालियों की साफ सफाई कराया करते हैं। जिस गांव साफ सुथरा स्वच्छ रहे बुधवार को कई दिन से जारी साफ सफाई अभियान में ग्राम प्रधान स्वयं पहुंच कर अपने हाथों से नालियां साफ करने लगे जिसको देखकर मोहल्ला वासियों ने कहा कि जब प्रधान जी साफ सफाई कर सकते हैं तो हम भी अपने हाथों से साफ सफाई किया करेंगे।