ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधक बनी ग्राम पंचायत सचिव प्रधान ने डीएम से की शिकायत

बाँदा| ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधक बनी ग्राम पंचायत सचिव प्रधान ने डीएम से की शिकायत|ग्राम पंचायत सचिव पर अन्य नेताओं के गंभीर आरोप प्रधान ने लगाया।मन माफिक अपनी चाहते फर्म के नाम टेंडर करवा कर काम करवाना चाहती हैं ग्राम पंचायत सचिव।सरकार के मंसूबों के अनुरुप विकास कार्य में बाधा डाल रही है ग्राम पंचायत सचिव।

ग्राम पंचायत सचिव के पति कार्य वाहक प्रशासक के रूप में करते हैं काम।गांव में हैंडपंप रिबोर सहित अन्य विकास कर पड़े हैं अधूरे।रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत मसूरी का नहीं किया जा रहा विकास कार्य।जल जीवन मिशन के द्वारा खोदी गई सड़को का मालवा फैल रहा है इधर से उधर।ग्राम पंचायत सचिव व पति विरोधियों से मिलकर करवाना चाहते हैं प्रधान की शिकायत।मामला महुआ ब्लॉक के मसूरी,पैगम्बरपुर,मनीपुर ग्राम पंचायत का है।

Related Articles

Back to top button