शिमला । राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी शिमला के माध्यम से सोलन, ऊना और सिरमौर जिला रेडक्रॉस शाखाओं के लिए राहत सामग्री से भरे तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को वितरित की जाएंगी। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपाल, किचन सेट, कंबल इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय राज्य रेडक्रॉस प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से अभी तक राहत सामग्री से भरे 14 वाहनों को विभिन्न जिलों में भेजा जा चुका है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता प्रभावितों के साथ है और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए एकजुट प्रयास कर रही है।