दिल्‍ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बेच रही सरकार

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने दिल्‍ली-एनसीआर में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) के माध्‍यम से 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। सरकार ने उभोक्‍ताओं को सस्‍ती दर पर टमाटर मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया है।

केंद्रीय उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव टमाटर बेचने का निर्णय किया है। उन्हाेंने बताया कि एनसीसीएफ के 18 सेंटरों के माध्‍यम से टमाटर की बिक्री शुरू की गई है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए हमने तीन मंडियों से 15000 किलोग्राम टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सेंटरों पर भेजे हैं।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि दिल्‍ली-एनसीआर में टमाटर टमाटर के भाव 70-80 रुपये किलोग्राम हैं। इसके मद्देनजर सरकार एनसीसीएफ के जनिए एक आदमी को एक किलो टमाटर अभी दे रहा है। उन्‍होंने बताया कि ये सुविधा दिल्ली-एनसीआर में उपलब्‍ध है। उन्हाेंने कहा कि वेसे आने वाले 7-8 दिनों में बाजार में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। लेकिन तब तक हम टमाटर भेजते रहेंगे।

उधर एनसीसीएफ ने जारी बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर के 16 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तीन मेट्रो स्टेशनों पर स्थिति स्टोर्स में भी सस्ती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button