बाराबंकी । मोदी सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय नौजवानों के साथ हुआ हैं। 18 वर्ष के नवयुवक को देश की तकदीर व सरकार बनाने के लिये वोट का अधिकार हमारे नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने दिया हैं। नौजवान अपनी ताकत को पहचाने आज विपरीत परिस्थितियों में भी नौजवान संघर्ष करके अपने बूथ पर कांग्रेस पार्टी नैया को पार लगा सकते हैं। आज से आपके ऊपर जननायक राहुल गांधी के निर्देश पर अहम जिम्मेदारी दी जा रही हैं। आप संघर्ष करके 2024 में भाई से भाई के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वाली भाजपा सरकार को हटाकर हर चैराहे पर मोहब्बत की दुकान खोलने वाले देश के अन्नदाता को एम.एस.पी. की गारण्टी देने वाले जननायक राहुल गांधी की अगुवाई में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनाने में अपनी अमूल्य ऊर्जा लगा दें।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के सम्भावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड, नगर पालिका परिषद्, नगर पंचायत अध्यक्षगणों को मनोनयन पत्र सौंपने के बाद अपने सम्बोधन में कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तनुज पुनिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनुज पुनिया ने नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी तथा नवमनोनीत विकास खण्ड अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्षों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा कि जिस नौजवान ने भावनाओं में बहकर झूठे सपनों के बहकावे में आकर 2014 में देश में भाजपा की सरकार बनायी थी। आज देश में उसी के साथ साल में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार 10 वर्ष बीत जाने के बाद विश्वासघात कर रही हैं। नौजवान आज ठोकर खाने को मजबूर हैं वह डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहा हैं और आपको न्याय दिलाने के लिये हमारे नेता जननायक राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर सड़को पर हैं और यह लड़ाई आपको न्याय मिलने तक चलती रहेंगी, आज राहुल जी को आपके साथ की जरूरत हैं उनके स्वर्गीय पिता ने आपको 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार देकर इतनी ताकत दी कि आप किसी की सत्ता बना दें और जिसकी चाहे सत्ता छीन लें। अब यह 2024 का चुनाव देश में लोकतंत्र, संविधान के रक्षा के लिये विश्वासघातियों से वादाािलाफी का सबक सिखाने का आखिरी चुनाव हैं। अपने – अपने बूथों पर लगाकर यह युवा शक्ति बूथ पर कांग्रेस पार्टी की तिरंगा लहरा दें यही संदेश और आपके सहयोग का निवेदन करने आज आपके बीच में आया हूॅ।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी ने मनोनयन के तहत् तरूण बक्श को नगर पालिका परिषद् नवाबगंज, मो. आशिफ को नगर पंचायत बंकी, आरिश सईद को देवा नगर पंचायत, सद्दाम हुसैन को फतेहपुर, अब्दुल हक को बेलहरा, अनुराग तिवारी को रामनगर, अब्दुल गफ्फार को दरियाबाद, मो. फरीद को टिकैतनगर, सलमान हाशमी को हैदरगढ़, संदीप गौतम को सतरिख, मेंहंदी रजा को जैदपुर तथा फूल मोहम्मद को नगर पंचायत सिद्धौर का अध्यक्ष मनोनीत किया।
मनोनयन के इसी क्रम में विकास खण्ड बंकी में मो. रहमान, देवां में नीरज कुमार, फतेहपुर में शुभम वर्मा, निन्दूरा में अनूप यादव, सूरतगंज में सर्वेश कुमार गौतम, रामनगर में शिवम तिवारी, सिरौलीगौसपुर में हैदर, महादेवा में सरबजीत यादव, हरख में राज वर्मा, मसौली में संदीप वर्मा, सिद्धौर में धर्मेन्द्र वर्मा, हैदरगढ़ में शिवम यादव, त्रिवेदीगंज में अनुज वर्मा, सुबेहा कयूम खान, बनीकोडर में अमित तिवारी, पूरेडलई में सत्यम मिश्रा तथा विकास खण्ड दरियाबाद में रामबचन को युवक कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया। इसी तरह महिला नेत्री सना जहरा को युवक कांग्रेस का जनपदीय महासचिव बनाकर विधानसभा जैदपुर तथा अल्ताफ कुरैशी को महासचिव बनाकर विधानसभा क्षेत्र कुर्सी की प्रभारी मनोनीत किया।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी तथा सभी विकास खण्ड, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद् के मनोनीत अध्यक्षगणों एवं जनपदीय महासचिवों को बधाई दी।