सरकारी भूमि पर कब्जा कर संचालित मिला विद्यालय, हुआ सीज

बच्चों को लाने ले जाने के लिए बिना परमिट हो रहा वैन का संचालन

मसौली, बाराबंकी। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार द्वारा गठित टीम की जांच में चन्द्र शेखर प्राथमिक विद्यालय कोटवा की जांच में विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित पाया गया जबकि विद्यालय की मान्यता हिन्दी माध्यम से है।विद्यालय में बच्चों का प्रवेश शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में निर्धारित आयु संगत कक्षाओं में नहीं लिया गया है। विद्यालय का संचालन सरकारी भूमि पर किया जा रहा है। विद्यालय के बच्चों को लाने-ले जाने हेतु गैस से संचालित वैन का उपयोग किया जा रहा है। विद्यालय का संचालन अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। बच्चों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में उच्च कक्षाओं का भी संचालन कर बेसिक शिक्षा परिषद का पाठ्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली ने अमान्य कक्षाओं का संचालन बन्द करते हुये विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का नामांकन निकटतम मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराने के निर्देश पूर्व में दिये गये थे। किंतु विद्यालय द्वारा निर्देशों का पालन ना करते हुये मान्यता की शर्तों का उल्लघंन कर सरकारी भूमि पर अतिक्रण कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।उक्त विद्यालय को सील कर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का निकटतम परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश कराने के निर्देश दिए गये।

बिना मान्यता के संचलित कक्षाएं हुई सील,शेष को नोटिस

विकास खण्ड मसौली में संचालित निजी विद्यालयों की जांच में खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा को सुभाष चन्द्र मेमोरियल विद्यालय दहेजिया की जांच पड़ताल में पता चला कि इस विद्यालय को हिंदी मीडियम की मान्यता होने के बाद इंग्लिश मीडियम की कुछ कक्षाएं टीन शेड में संचालित मिलने पर नोटिस जारी की गई।एसबीएस स्मारक विद्यालय नैनामऊ की जांच में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिला जिसको सीज करने की कार्यवाही की गई।न्यू आइडियल मांटेसरी हाईस्कूल की जांच में जूनियर स्तर की मान्यता न होने के बावजूद भी कक्षाएं संचालित होती पाई गई जिसकी अमान्य कक्षाओं को सील कर,विद्यालय में कच्ची ईट की दीवारों पर स्लेप पड़ी मिली एवं विद्युत के लटकते तारों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने बताया कि बिना मान्यता वाले अमान्य विद्यालयों को सील कर शेष को नोटिस दी गई है।

Related Articles

Back to top button