केंद्रीय राज्य मंत्री के गृह क्षेत्र में सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा

चिकित्सा अधीक्षक ने सीएमओ को लिखा पत्र,मरीज़ों को हो रही परेशानी

गोंड़ा : तहसील मनकापुर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के गृह क्षेत्र मनकापुर के गायत्री नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ और गायनोक्लोजिस्ट की तैनाती न होने के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल गोण्डा की ओर रुख करना पड़ता हैं।

बॉक्स

राज्य मंत्री के क्षेत्र में अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के गृह क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में केवल चिकित्सा अधीक्षक और तीन डॉक्टर तैनात हैं जो आवश्यकता के मुकाबले बहुत कम हैं।लिहाज़ा मरीज और तीमारदार परेशान रहते हैं।महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण सामान्य प्रसव तो स्टाफ नर्स और एनम के जरिए कराए जा रहे हैं लेकिन सर्जरी जैसी आवश्यक प्रक्रियाएं नहीं हो पा रही हैं।

बॉक्स

  सीएमओ को पत्र भेजने के बाद भी सुधार नहीं

बाल रोग विशेषज्ञ की कमी के कारण बच्चों को होने वाली बीमारियों का इलाज भी जिले के अस्पताल में ही कराना पड़ता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, एस.एन.सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की तैनाती के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया हैं लेकिन स्थिति में सुधार कब होगा यह स्पष्ट नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button