महमूदाबाद सीतापुर । तहसील परिसर के अंतर्गत दफ्तरों में रख रखाव की जगह पर कूड़ा घर बना दिया गया है जबकि समय-समय पर जिले के आला अधिकारी रख रखाव का निरीक्षण भी करते है उसके बावजूद रजिस्टरों का ऐसा हाल कर दिया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति को किसी प्रकार की आवश्यकता पड़े तो समय आने पर कागज़ उपलब्ध नहीं हो सकता है क्योंकि जब इसी तरह रख रखाव होता है तो सारे कागजात गल जातें हैं और वादी आये दिन तहसील परिसर के चक्कर लगाते रहते हैं परन्तु रिकॉर्ड नहीं मिल पाता है चाहे जनता एवं अधिवक्ताओं को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा रहा है अब देखना है कि जिले के आला अधिकारी इस मामले को कितना गम्भीरता से लेगें ।