अमेठी के विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं डिप्टी सीएम पाठक…

अमेठी । ज़िले में शुक्रवार को नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने अपने माता-पिता की स्मृति में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा 8000 गरीबों को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी आयोजन में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। योजना के तहत चयनित स्ट्रीट वेंडरों को केंद्रीय मंत्री ने ऋण के साथ छतरी भी बांटे। वहीं, योजना का लाभ मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ, वह हमारी सरकार ने इतने कम समय में कर दिखाया। जब से स्मृति ईरानी सांसद बनी हैं, इन 5 वर्षों में जिले में अप्रत्याशित काम हुआ है। लगातार अमेठी का विकास हो रहा है। संसदीय क्षेत्र में जल्द ही बस अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा। दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि, आने वाले दिनों में एक-एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। जल्द ही परिवहन विभाग भी अपने कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है।
अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि, ‘अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं। किसी भी प्रकार के बजट की कोई कमी नहीं है। अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज को डायलिसिस सहित अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। इसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब बीजेपी की सरकार यहां नहीं थी, तब भी मेरा यहां आना-जाना लगा रहता था। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, हमने अपनी आंखों से देखा है कि सरकार और प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्का मारकर बाहर निकाल देते थे। आज दीदी स्मृति ईरानी सांसद हैं, जो सबको गले लगा कर चल रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button