Gorakhpur News : पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी ने सरेंडर किया!

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी 9 दिन से फरार था, लेकिन पुलिस की बढ़ती सख्ती और दबाव के कारण उसने सदमे में आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ विवाहिक विवाद के कारण इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी पलायन कर गया था, लेकिन पुलिस की निरंतर खोजबीन और सख्त कार्रवाई ने उसे आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हिंसा, और कानूनी आदेशों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी ने मौत के बाद सरेंडर किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने अपने अपराध को पारिवारिक कलह और गुस्से में आकर किया होने का दावा किया, लेकिन पुलिस और समाज के सामने उसकी इस दलील को सिरे से नकारा गया।”समाज में किसी भी प्रकार की हिंसा और घरेलू विवादों का हल कभी हिंसा नहीं हो सकता। अपराधियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।”

ये भी पढ़ें…Vidhan Sabha : विपक्षियों हर सवाल का जबाव दिए सीएम योगी..

गोरखपुर के हरपुर बुदहट में , 10 फ़रवरी 2025 को नीरज की हत्या हो गई थी। खेत में गला रेत कर शव मिला था। परिजनों ने मामले में नीरज के पति को हत्यारोपी बनाया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और सगे-संबंधियों पर दबाव बना रही थी। हत्या के 9वें दिन आरोपी पति ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोप है कि पति ने गला रेतकर अपनी पत्नी नीरज की हत्या कर दी थी। दरअसल, मृतक विवाहिता नीरज 26 जनवरी को ससुराल से मायके आई थी। 9 फरवरी दिन रविवार को उसका पति पप्पू भी आ गया था। नीरज की छोटी बहन जूही ने बताया कि अगले दिन सोमवार सुबह पांच बजे जीजा के साथ दीदी घर से निकली थी।

ये भी पढ़ें…Azamgarh News : अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी !

थोड़ी देर बाद सिर्फ जीजा घर आए। तब पूछा कि दीदी कहां हैं तो जीजा ने कहा कि अभी आ जाएगी। इसके बाद वह गाड़ी में पेट्रोल डलवाने की बात कहकर निकले फिर वापस नहीं आए। काफी देर तक दीदी घर नहीं आई तब उन्हें ढूंढना शुरू किया गया। इसी दौरान सरसों के खेत में शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद उसने मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया था। नीरज की मां पानमति देवी की तहरीर पर हरपुर-बुदहट थाने में पति संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के समोगर गांव निवासी पप्पू पांडेय पर केस दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button