गोपेश्वर गोशाला परिवार ने धूम धाम से मनाया गोपाष्टमी का पर्व

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद लखनऊ। श्री गोपेश्वर गोशाला परिवार ने मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी का पर्व मनाया जिसमे केंद्रीय मंत्री वा मौजूदा सांसद कौशल किशोर तथा क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

मलिहाबाद में स्थित गोपेश्वर गोशाला परिवार हर कार्तिक मास की अष्टमी धूम धाम से मनाता है। मंगलवार को गोपेश्वर गोशाला के गौसंरक्षक उमाकांत गुप्ता ने गो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायिका जय देवी, पदम श्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने गोशाला में पल रही गोवंशो को हरा चारा और गुड़ खिलाया। गोपाष्टमी का पावन पर्व गोशाला प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया हवन,गोपूजन,गोदान कर परिक्रमा के साथ पर्व की शुरुआत की गई। सायं कालीन डाक्टर लवी मैत्रेयी द्वारा भाव पूर्वक रामकथा का रसपान करवाया गया जिसमे मौजूद सैकड़ो भक्तो का मन मोह लिया। गोशाला प्रांगण में स्थित 250 वर्ष प्राचीन दिन्नी शाह तालाब में 1001 दीपों से दीपदान और गोमाता की दिव्य आरती बच्चो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता गोवर्धन पूजा और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राकृतिक चिकित्सा,योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक कृषि शिविर लगाया गया जिसमें कई प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। गोपाष्टमी के इस कार्यक्रम में डीसीपी ह्रदयेश कुमार, अयोध्या धाम और नैमिषारण्य से पधारे कई संत और राजनेताओ,अधिकारियों का तांता लगा रहा।

Related Articles

Back to top button