श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी के लिए आंदोलन होगा

अलीगढ़। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसे श्रीकृष्ण जन्म भूमि भी निश्चित बनेगी। राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ तीनों समान रूप से देखे जाएंगे और तीनों का उद्धार होगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि व काशी के लिए आंदोलन होगा। इसकी योजना शीघ्र बनाई जाएगी।

गूलर रोड पर कारोबारी मुकेश सिंघल के आवास पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निर्माण के सवाल पर महंत ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी भी अपनी होगी। हम दोनों जगह के अध्यक्ष हैं।

श्रीकृष्णजन्म भूमि मंदिर भी बनेगा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर भी बनेगा। अयोध्या की तरह श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए आंदोलन के सवाल पर कहा कि हां होगा बिल्कुल होगा, जैसे राम जन्मभूमि वैसे कृष्ण जन्मभूमि वैसे ही काशी विश्वनाथ तीनों एक समान रूप से देखे जाएंगे और तीनों का उद्धार होगा। आंदोलन की रूपरेखा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितने भी हमारे कार्यकर्ता हैं, राम जन्मभूमि से जुड़े हुए हैं, सभी लोग मिलकर के कोई योजना बनाएंगे और मंदिर का निर्माण शीघ्र करेंगे।

राम मंदिर के बाद कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ का नंबर आएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। कहा, दोनों की जोड़ी अच्छा काम कर रही है। एक ओर मोदी हैं तो दूसरी ओर योगी हैं। इनके नेतृत्व में देश और प्रदेश दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।

इस अवसर पर अखलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़, मुकेश सिंघल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण अग्रवाल, संजय सिंघल, आलोक सिंघल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button