लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इस साल दिवाली से पहले महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे जुड़ी फाइल तैयार की जा रही है। डीए वृद्धि का फायदा यूपी के 15 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। इसी तरह आठ लाख कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा। डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत कर दिया जाएगा। जुलाई से इसकी गणना की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल बोनस के रूप में राज्य कर्मचारियों को करीब सात हजार रुपये मिले थे। ये बोनस सिर्फ नॉन गजटेड अफसरों को दिया जाता है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
सरकारी खजाने पर 3 हजार करोड़ रुपये का पड़ेगा भार
बताया जा रहा है कि डीए और बोनस से यूपी सरकार के ऊपर 3 हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसको लेकर वित्तीय विभाग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि यूपी में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में साल में तीन बार बढ़ोतरी होती है। दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता है जबकि एक बार वेतन में इंक्रीमेंट लगाया जाता है। जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ता है।