छतरपुर में स्वर्ण व्यवसाई से 15 लाख की लूट, तीन माह में तीन घटनाएं, उदभेदन एक में भी नहीं

पलामू। जिले के छतरपुर में एक बार फिर स्वर्ण व्यवसाई से 15 लाख की लूट हो गई है। चीरू गांव के समीप स्वर्ण व्यवसाई से हथियार के बल पर 15 लाख के आभूषणों की लूट हो गई है। तीन माह में तीसरी घटना होने से स्वर्ण कारोबारी में आक्रोश के साथ-साथ हड़कंप मच गया है इस संबंध में शुक्रवार को छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया पुलिस एक बार फिर अनुसंधान में जुड़ गई है।

यहां यह भी बता दें कि अब तक हुई तीनों घटनाओं में से किसी का उदभेदन नहीं हो पाया है। जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस का सुरक्षा और खुफिया तंत्र इस मामले में फेल है।

स्वर्ण व्यवसाई अशोक ज्वेलर्स एंड वर्तन दुकान के संचालक अशोक सोनी से अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अशोक सोनी ने बताया कि उनका सरइडीह में भी सोने चांदी की दुकान है और वे प्रतिदिन की भांति बाइक से आभूषण लेकर छतरपुर से सरईडीह स्थित अपनी दूसरी दुकान जा रहे थे कि चीरू और चहलथान के बीच सुनसान जगह पर एक काली रंग की राइडर बाइक से दो अपराधी पीछा करते हुए आये और उनकी बाइक को रुकवा कर पिस्टल के बल पर डिक्की में रखा झोला, जिसमें सौ ग्राम सोना का आभूषण के साथ उधार बाकी की तीन बही थी। उसके अलावे एक और थैला था, जीसमें आठ किलो चांदी के आभूषण थे उसे भी लूटने के बाद लुटेरों ने उनके जेब से मोबाइल लूट कर भाग निकले।

उन्होंने बताया कि काफी शोर गुल किया जिसके बाद कुछ गांव के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया पर लुटेरे तब तक भाग निकले।

Related Articles

Back to top button