– ड्यूटी में कटौती के बजटीय प्रावधान से सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली। मंगलवार को बजट पेश होने के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। इस गिरावट के कारण एमसीएक्स में सोना 4 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 2 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। चांदी की कीमत भी 81,300 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते के दौरान ही एमसीएक्स पर सोने के भाव में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं एक महीने के आंकड़े पर नजर डालें, तो ये गिरावट 5 प्रतिशत की है। ये स्थिति भी तब है, जब अमेरिका में सोने के वायदा कारोबार में पिछले एक हफ्ते में सिर्फ एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एक महीने का आंकड़ा देखें तो वायदा कारोबार में अमेरिकी बाजार में सोने के भाव में 2 प्रतिशत की तेजी आई है। अगर साल 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक का आंकड़ा देखें तो अमेरिकी वायदा बाजार में सोना 15 प्रतिशत तक उछल चुका है। इसी तरह सोने के हाजिर सौदे में भी अमेरिका में इस साल अभी तक 14.7 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
सोने की तरह ही अगर चांदी की चाल पर नजर डालें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले एक हफ्ते में चांदी में 9 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। एक महीने के आंकड़े में चांदी में 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक चांदी के भाव में 13 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है। दूसरी ओर, अमेरिका के वायदा बाजार में चांदी के भाव में पिछले एक हफ्ते के दौरान 4 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई, जबकि एक महीने के दौरान ये कमजोरी 5 प्रतिशत की रही लेकिन 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक अमेरिका के वायदा बाजार में चांदी की कीमत में 17 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है।
भारत में सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट की एक बड़ी वजह बजट में सोने और चांदी पर लगने वाली ड्यूटी में हुई कटौती को माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इस कटौती की वजह से एमसीएक्स पर 2 दिन के कारोबार में ही सोना और चांदी दोनों के भाव में 4.8 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही चीन से सोने की मांग में कमी आने की वजह से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चमकीली धातु में कमजोरी आ गई है। कॉमेक्स पर सोना फिलहाल 2,380 डॉलर प्रति ऑन्स से नीचे चला गया है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 28 डॉलर प्रति ऑन्स से नीचे गिर गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस कमी का असर भी एमसीएक्स में सोना और चांदी के वायदा कारोबार पर पड़ रहा है।