संसद से लेकर सड़क तक संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबडेकर को लेकर सियासत तेज है. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावर है. विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हैं, मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उनसे लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं.
बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं
इस एआई वीडियो के साथ ही आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर कई अन्य पोस्ट भी किए हैं. एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. एक अन्य पोस्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है. हमारे भगवान बाबा साहब आंबेडकर जी हैं और अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है.
मैं बाबा साहब को अपना आदर्श मानता हूं
केजरीवाल ने कहा, अमित शाह जी, आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे भगवान का अपमान करने की? मैं बाबा साहब आंबेडकर जी को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली बीजेपी का हर स्तर पर विरोध करूंगा. वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हमेशा से ही बाबा साहब आंबेडकर और देश के संविधान से नफरत करती रही है.
दिल्ली वाले इस अपमान का बदला लेंगे
संजय सिंह ने कहा, इन्होंने दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले अधिकारों का विरोध किया है. अमित शाह ने सदन में बाबा साहब का अपमान किया और दिल्ली वाले इस अपमान का बदला लेंगे. आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा, बाबा साहब का अपमान इस देश का कोई भी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा. इस देश में हर व्यक्ति और समुदाय को समानता और अधिकार संविधान से मिले हैं. गृह मंत्री और भाजपा को अपनी गलती मानकर माफी मंगानी चाहिए और तुरंत ही अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.