धीरज साहू को लेकर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला

पटना। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले भारी मात्रा में कैश को लेकर देश भर में सियासी घमासान जारी है। भाजपा और उसके सहयोगी दल इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर दिन नेताओं के एक पर एक बयान सामने आ रहे हैं। अब धीरज साहू प्रकरण में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किस हद तक भ्रष्टाचार है, यह उजागर हो गया है। ये सारे पैसे (351 करोड़ रुपये) आगामी चुनाव में पीएम मोदी को हराने के लिए जमा किए जा रहे थे।

गिरिराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इस बरामदगी को लेकर इंडी गठबंधन की तरफ अब तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं, न तो अरविंद केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर अपना रुख बताया है और न ही ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर स्थिति साफ की है…भारत की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देगी।

इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने जो गलती की थी, उसे सुधारने का काम भी पीएम मोदी का ही है। उन्होंने कहा कि 24 विधानसभा सीट पीओके के तहत संविधान में डाला हुआ है, वह भी भरा जाएगा।

Related Articles

Back to top button