रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गांडेय विधायक सह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को मुलाकात की। हालांकि, दोनों की हेमंत सोरेन से क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री आलगमीर आलम ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद एक मंत्री का पद खाली हुआ है। विधायक दल के नेता का पद भी खाली है। ऐसे में नये मंत्री को लेकर भी बातचीत हुई। दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिए कल्पना और गुलाम ने हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की। इससे पहले इसी महीने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।