सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में राज्यसभा सांसद रामशकल द्वारा विद्यालय पत्रिका ”स्तुति” सत्र 2023-24 का अनावरण किया गया। पत्रिका में विद्यार्थियों की विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों तथा शिक्षिकाओं एवम् विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है।कॉलेज पत्रिका को प्रिंसिपल रंजना शुक्ला के मार्ग दर्शन में मुख्य सम्पादक अर्चना यादव के प्रयासों से संकल्पित व तैयार किया किया गया। जो कालेज के साहित्यिक और रचनात्मक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस दौरान कालेज की शिक्षिका चंदा यादव, नेहा विश्वकर्म, भावना रानी, नेहा जाटव, अर्चना यादव, प्राची गुप्ता आदि रही। पत्रिका प्रकाशन में इन सभी शिक्षिकाओं की उनकी सामूहिक भागीदारी ने “स्तुति” के निर्माण के पीछे सहयोगात्मक प्रयास का उदाहरण दिया।प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला ने कहा कि “स्तुति” का लॉन्च न केवल कॉलेज की शैक्षणिक और रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों को अपने विचारों, विचारों और प्रतिभाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। यह पहला संस्करण कॉलेज समुदाय के भीतर विविध दृष्टिकोण और विद्वतापूर्ण उपलब्धियों को दर्शाता है, जो आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा और ज्ञान का प्रतीक बनने का वादा करता है।