यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच नहीं बन पा रही बात…

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है। अखिलेश की पार्टी ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का फाइनल ऑफर भी दे दिया था।

कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक बातचीत हुई लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। अटकलें लगाई जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा नेता अखिलेश यादव भी शामिल होंगे, लेकिन सीट शेयरिंग पर बात न बनने की वजह से अब तक अखिलेश ने यात्रा में शिरकत करने से परहेज कर लिया है।

सपा के साथ बातचीत को लेकर क्या बोले जयराम रमेश
यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मची रार को लेकर जयराम रमेश ने कहा, “बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सकारात्मक माहौल है। समाजवादी पार्टी चाहती है आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन एक साथ लड़े। हम भी चाहते हैं कि विपक्षी गठबंधन और मजबूत हो। थोड़ा समय लग रहा है। अखिलेश यादव का बयान बहुत सकारात्मक था।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां वहां सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। देखिए, सीट शेयरिंग में लेन-देन का सवाल है। वो कुछ चाहते हैं हम कुछ चाहते हैं।”

Related Articles

Back to top button