सामान्य प्रेक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किये निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक एवं सीडीओ ने मतदान कार्मिकों से विभिन्न प्रश्न पूछ कर प्रशिक्षण प्रक्रिया से हुये संतुष्ट

सोनभद्र – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 व दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन,2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में मतदान अधिकारियों और कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क का सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी0 जया लक्ष्मी ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से प्रश्न पूछे और प्रशिक्षण प्रक्रिया से संतुष्ट हुये। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से विभिन्न प्रश्न पूछे जैसे सीआरसी क्या होता है, 17ए क्या है, 17सी कितने कापी में भरा जाता है, एएसडी सूची क्या होती है इस सूची के मतदाता का वोट कैसे कराया जायेगा, दो बैलेट यूनिट कैसे जोड़ी जायेगी एवं अन्य सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होने मतदान कार्मिकों से कहा कि वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने से पहले टोटल बटन दबाकर देखा जायेगा की पोल शून्य है कि नही और उसे प्रथम मतदान के पहले 17ए रजिस्टर में सबसे पहले अंकित करके तब मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि जनपद सोनभद्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न करायें, सभी पीठासीन अधिकारी एमपीएस ऐप डाउनलोड कर लें, आज के प्रशिक्षण में कुल 677 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें से 02 मतदान कर्मी बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सम्बन्धित विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला कृषि अधिकारी एच0आर0 मिश्र, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0एस0 मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button