देश की 18वीं लोकसभा के लिए संपन्न हुए आम चुनाव

  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज सोनभद्र में तकनीशियन के पद पर तैनात थे मृतक स्व. उमाशंकर शर्मा
  • देश की 18वीं लोकसभा के लिए संपन्न हुए आम चुनाव-2024 में जिला प्रशासन व विद्युत विभाग की लापरवाही से चुनाव ड्यूटी में तैनात विद्युत कर्मी की माैत

सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाशंकर शर्मा पुत्र रामानयन शर्मा जो कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज सोनभद्र में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे जिनकी आम चुनाव-2024 में चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी और दिनांक 31.05.2024 को कार्मिक राजकीय पॉलीटेक्निक लोढी से ई.वी.एम. लेकर पोलिंग पार्टी केसाथ तहसील घोरावल गए थे जहां उन्हें रिजर्व कार्मिक के रूप तैनात किया गया था।

परंतु, अव्यवस्था के कारण उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। जिला प्रशासन द्वारा कार्मिक के इलाज हेतु कोई सहयोग न प्राप्त होने पर सहकर्मियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में टेक्नीशियन कार्मिक को भर्ती कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कार्मिक की हालत बिगड़ती देख जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया किंतु कार्मिक की तबियत बिगड़ती देख जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्ट्सगंज द्वारा उन्हें बी.एच.यू. वाराणसी के लिए रेफर किया गया। परिजनों एवं सहकर्मियों द्वारा बी.एच.यू. वाराणसी के इमरजेंसी ओ.पी.डी. में भर्ती कराया गया जहां उनकी तबियत बिगड़ने पर बी.एच.यू. के डॉक्टरों द्वारा तत्काल उन्हें आई.सी यू. में शिफ्ट करने के लिए कहा गया, किंतु बी.एच.यू. के आइ.सी.यू. वार्ड में कार्मिक को जगह न मिलने के कारण परिजनों द्वारा आनन फानन में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी में ही रविंद्रपुरी अग्रिम हॉस्पिटल (अलकनंदा) में भर्ती करवाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति के दृष्टिगत उन्हें रविंद्रपुरी अग्रिम हॉस्पिटल (अलकनंदा) द्वारा वेंटीलेटर पर डाला गया और इलाज के दौरान ही दिनांक 02/06/2024 को सुबह 9:00 बजे टेक्नीशियन कार्मिक उमाशंकर शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।

सहकर्मियों एवं परिवार ने आरोप लगाया कि चुनाव ड्यूटी में अव्यवस्थता के परिणामस्वरूप स्व.उमाशंकर की तबियत बिगड़ने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा कार्मिक के इलाज में समय रहते आवश्यक सहयोग नहीं दिया गया जिसके परिणामस्वरूप चुनाव ड्यूटी में तैनात विद्युत कर्मी की मृत्यु हो गई।
चुनाव ड्यूटी में लगे तकनीशियन कार्मिक स्व. उमाशंकर शर्मा को ससमय आवश्यक स्वास्थ्य उपचार दिलवाने में जिला प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के कारण हुई उनकी मृत्यु पर परिजनों तथा प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तकनीशियन संवर्ग में शोक की लहर है व जिला प्रशासन के प्रति व्यापक रोष व्याप्त है। परिजनों ने स्व. उमाशंकर शर्मा को ससमय स्वास्थ्य उपचार न उपलब्ध कराए जाने के दोषी जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।
संघ द्वारा चुनाव ड्यूटी में अपने प्राणों की आहुति देने स्व.उमाशंकर शर्मा के परिजनों को तत्काल नियमानुसार मुआवजा एवं उनके आश्रित को सरकारी नौकरी देने समेत इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Related Articles

Back to top button