नोएडा। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही गौतमबुद्ध संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय कर दी गई हैं।
प्रचार सामग्री को हटाने का काम शुरू हो गया है। बैंक खाते से एक लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने वालों पर प्रशासन की निगाह है। चुनाव में पैसा, शराब, मादक द्रव्य आदि की रोकथाम के लिए आयकर, आबकारी, कस्टम, आदि की टीम को सक्रिय कर दिया है।
गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
गौतमबुद्ध नगर सीट पर 2620040 मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा और बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद एवं खुर्जा विधानसभा सीट के मतदाता शामिल हैं। जिला मुख्यालय पर रविवार को हुई पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा।
आठ अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन
नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च को शुरू होगी और चार अप्रैल तक चलेगी। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले की दो विधानसभा क्षेत्र के 1098 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के बाद ईवीएम को नोएडा स्थित फूल मंडी में बने स्ट्रांग रूप में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा।
चार जून को होगी मतगणना
चार जून को मतगणना संपन्न होगी। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एप तैयार किए हैं। मतदाता इन एप का प्रयोग जरूर करें। मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) का वितरण हो रहा है। इसे एप से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
मतदान से पहले शेष 25000 मतदाताओं को ईपिक वितरण का काम चल रहा है। मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बैंक, कालेज, यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम किए गए हैं। मतदाता सूची तैयार करते हुए खासतौर पर प्रयास किया गया है कि एक ही परिवार के मतदाताओं को एक ही बूथ पर मतदान का मौका मिले। मतदान से पहले मतदाता पर्ची वितरण पर जोर दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, डीसीपी राम बदन सिंह, एडीएम वित्त अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय सिंह आदि मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट में होगी नामांकन प्रक्रिया
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए कलक्ट्रेट में कक्ष संख्या 105 में रिटर्निंग अफसर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। नोएडा विधानसभा के लिए विवेकानंद मिश्रा को सहायक रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। दादरी के लिए वेद प्रकाश पांडे व जेवर के लिए अभय सिंह सहायक रिटर्निंग अफसर होंगे।
1098 मतदान केंद्र बनाए गए
गौतमबुद्ध नगर सीट के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1098 मतदान केंद्र और 2669 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाएंगे। इसलिए मतदेय स्थलों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
पहली बार हाईराइज साेसायटी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थल बनाए गए हैं। नोएडा विधानसभा और दादरी विधानसभा क्षेत्र की हाइराइज सोसायटी में 48 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
342 क्रिटिकल और संवेदनशील बूथ
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 342 क्रिटिकल व संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन पर पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल तैनात होंगे। इसके अलावा वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, माइक्रो आब्जर्वर आदि होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी नामांकन के बाद क्रिटिकल व संवेदनशील बूथ की संख्या में बदलाव हो सकता है।
36 जोनल व 174 सेक्टर संभालेंगे चुनाव की कमान
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर सीट को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। 36 जोनल मजिस्ट्रेट व 174 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के लिए दस जोनल व 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। दादरी के लिए 10 जोनल व 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह जोनल 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सिकंद्राबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में छह व चार जोनल मजिस्ट्रेट व 27-27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
51 माडल बूथ और सात आल वुमन बूथ
लोकसभा चुनाव में इस बार 51 माडल बूथ होंगे। मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह बढा़ने के लिए इन मतदान बूथ पर खासतौर पर सुविधाएं होंगी। बूथ को सजाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। सभी बूथ पर पानी, शौचालय, बिजली, साफ सफाई, बैठने की व्यवस्था, रैंप आदि की सुविधा होगी।
सात बूथ आल वुमन बूथ होंगे। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर पाेलिंग अफसर प्रथम, द्वितीय व तृतीय सभी महिलाएं होंगी। इसमें चार नोएडा में, दो दादरी व एक जेवर क्षेत्र में होगा। इसी तरह पांच बूथ पर युवा मतदान कर्मी और चार बूथ पर दिव्यांग मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
फूल मंडी से रवाना होंगी पार्टी, बनेगा स्ट्रांग रूम
विधानसभा चुनाव में कोविड को देखते हुए पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल में बदलाव किया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी नोएडा फेज दो स्थित फूल मंडी से रवाना होंगी। फूल मंडी में ही बने स्ट्रांग में मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना तक कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
स्टेटिक व फ्लाइंग स्क्वाड टीम गठित
चुनाव की निगरानी के लिए नौ स्टेटिक, नौ फ्लाइंग स्क्वाड, तीन वीडियो सर्विलांस टीम, तीन वीडियो व्यूइंग टीम, तीन सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कराने के लिए एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1950 व 01202978702 जारी किया गया है।
16 नोडल अधिकारी नियुक्त
चुनाव संपन्न कराने के लिए 16 अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। सीडीओ जनार्दन सिंह को कार्मिक व डीआइओएस धर्मवीर सिंह के साथ स्वीप, एडीएम एलए बच्चू सिंह को प्रशिक्षण एवं परिवहन, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सिंह को सामग्री प्रबंधन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आइटी, साइबर सिक्योरिटी कंप्यूटराइजेशन, कानून व्यवस्था, एमसीसी के लिए एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान, ईवीएम प्रबंधन के लिए एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह, चुनाव खर्च के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी शिक्षा गुप्ता, बैलट पेपर, पोस्टल बैलट पेपर की जिम्मेदारी उपकृषि निदेशक राजीव कुमार, मीडिया सेल की जिम्मेदारी ग्रेनो प्राधिकरण ओएसडी विशु राजा, कम्युनिकेशन प्लान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज आदि को दी गई है।
प्रत्याशी से लेकर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए एप
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए 21 एप तैयार किए हैं। इसमें कुछ एप मतदान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए हैं। मतदाताओं के लिए एप भी है। नो योर कैंडीडेट एप से नागरिकों को प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
नामांकन के बाद प्रत्याशी के शपथ पत्र इस एप पर अपलोड होंगे। इसमें प्रत्याशी के शिक्षा, उसकी संपत्ति, आपराधिक इतिहास आदि सब जानकारी उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त वोटर हेल्प लाइन एप से मतदाता बूथ नंबर, क्रमांक, लाेकेशन आदि की जानकारी ले सकेंगे। आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता पर निगरानी के लिए ईएसएमएस विजिल एप तैयार किया है। आचार संहिता का उल्लंघन दिखने पर नागरिक इस एप पर फोटो अपलोड कर सकेंगे। जिला प्रशासन को इसकी सत्यता की जांच कर 100 मिनट में आयोग को रिपोर्ट देनी होगी।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- कुल मतदाता- 2620040
- नोएडा -759418
- दादरी -704502
- जेवर- 367046
- सिकंद्राबाद -397500
- खुर्जा-391574
- 18 से 19 वर्ष आयु वाले मतदाता -24223
- 80 से अधिक आयु वाले मतदाता -26353
- दिव्यांग मतदाता- 10502
- देह व्यापार वर्कर -600
- थर्ड जेंडर -102