गरीब परिवार को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ : दिनेश

भाजपा विधायक ने ब्लाक सभागार में गोष्ठी कार्यक्रम को किया संबोधित

हैदरगढ़ बाराबंकी। मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दिनेश रावत व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह रहे। आये हुवे दोनों मुख्य अतिथियों को खंड विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुवे भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के निचली पायदान पर खड़े व्यक्तियों की हितेषी है। उनके लिए सरकार अपने कार्यकाल में कई योजनाओं को देकर लाभान्वित किया है। आज सरकार बिचौलियों का सफाया करते हुए सीधे किसान के खाते में पैसा भेजने का कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार यदि 10 रुपये किसान को भेजती थी तो आते आते किसान को महज 10 रुपये का लाभ ही पात्र व्यक्तियों को मिल पाता था। भाजपा सरकार निशुल्क खाता, उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, मुद्रा योजना जैसी तमाम योजनाएं पारित कर लोगों लाभान्वित करने का काम किया है। वही कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम देव सिंह ने आये हुवे लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि भाजपा असहाय, मजलूमों व गरीबो को पक्का आशियाना देने का कार्य किया है। जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कुर्सी संभाली है उसके बाद से सबसे पहले शिक्षा और आवास पर ही ध्यान दिया। आज देखा जाए तो विकासखंड हैदरगढ़ अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायत हैं उन सभी ग्राम पंचायत में जितने भी बिना छत के थे उन सभी बेघर परिवारों को योगी सरकार पक्की छत देने का कार्य किया है यही नहीं ग्राम पंचायत में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको आवास का लाभ नहीं मिला है उन्हें जल्द ही आवास का लाभ दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी सभी पंचायत मित्रो को निर्देशित किया है की जितने भी ग्राम सभा में गरीब बेघर लोग हैं उनकी सूची ब्लॉक में जमा कराई जाए। उक्त कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। अब गाँव के किसी भी परिवार को झोपड़ पट्टी में नही रहना पड़ेगा। श्री सिंह ने गोष्ठी में आये सभी लोगो को आभार व्यक्त किया। वही खंड विकास अधिकारी ने भी गोष्ठी में मौजूद लोगो को ससंबोधित किया और फिर कार्यक्रम का समापन कर दिया इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्य्क्ष राम सागर मौर्या,कृष्ण कुमार सिंह, रंजीत महंत के अलावा बड़ी संख्या में बीडीसी प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button