अड़वेनियाग्रंट के छुट्टा गौवंशो को बीडीओ ऐलिया ने पकड़वा कर कुचकापुर गौशाला भेजा
ऐलिया सीतापुर । मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर के जारी निर्देशानुसार विकास खण्ड ऐलिया के खण्ड़ विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़वेनियाग्रंट में हाइवे पर घूम रहे छुट्टा गौवंशो को पकड़ कर, उन्हें गौशाला पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान विजय जयसवाल ग्राम सचिव अड़वेनियाग्रंट
जितेंद्र कुमार पाल , ग्राम सचिव कुचकापुर श्रवण कुमार आदि विकास खण्ड के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों के द्वारा हाइवे पर घूमने वाले गौवंशो को पकड़ा गया है, जिन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा कुचकापुर गौशाला में पहुंचाया गया है।
विकास खण्ड ऐलिया के खण्ड़ विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जारी निर्देशानुसार विकास खण्ड की मुख्यतःहाइवे से जुड़ी ग्राम पंचायतो में छुट्टा गौवंशो को टीम के द्वारा पकड कर गौशाला भेजने का कार्य किया जा रहा है , विदित हो कि छुट्टा गौवंशो से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है। विकास खण्ड द्वारा आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए योजनाए चलाई जा रही है जिसमे विकास खण्ड में अब तक 200 छुट्टा गौवंशो को ग्रामीणों को दिए गए है । लेकिन हो रही हाइवे की दुर्घटना को देखते हुए । आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है। इन मवेशियों को पकड़कर नजदीकी गौशाला भिजवाया जा रहा है।