मलिहाबाद पुलिस से मुठभेड़ में गोवंश के हत्यारे को पैर में लगी गोली

मलिहाबाद,लखनऊ। तीन दिन पूर्व मलिहाबाद क्षेत्र में एक नर गोवंश की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में पुलिस ने गोवंश के शव को दफनाकर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। गुरुवार देर रात मलिहाबाद इलाके में गोवंश के हत्यारे बदमाश के साथ मलीहाबाद पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

एसीपी मलिहाबाद धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि बीती 30 सितंबर को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कनार गांव निकट लखनऊ हरदोई हाईवे किनारे एक नर गोवंश का वध कर उसका मांस ले जाने की कोशिश की गई थी। ग्रामीणों के आने के पहले ही हत्यारे फरार हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर गोवंश के शव को जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर दफना दिया गया था। तथा अज्ञात गोवंश की हत्या करने वालों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी। बुधवार देर रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बड़ी-गढ़ी गांव के पास की सूचना प्राप्त हुई की गोवंश के हत्यारे वेगनआर कार से जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद सुरेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, गौरी शंकर यादव, व क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तभी वेगनआर कार को देखकर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर गया तथा अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी इश्तियाक पुत्र अब्बास निवासी झवनिया थाना संडीला जनपद हरदोई का है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा सहित करतूश बरामद की है। घायल आरोपी का इलाज चल रहा है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button