गोण्डा : देश के शिक्षा मंत्री का एक ऐसा बयान आया है कि युवाओं को झकझोर कर रख दिया है।देश के शिक्षा मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है कि युवा नाराज हो गए हैं। वही गोंडा जिले के राष्ट्रीय छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर काफ़ी आकर्षित हुए और कही बड़ी बात दरअसल केंद्रीय शिक्षामंत्री ने अपने बयान मे कहाँ की बीते सात सालों में देश में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है उन्होंने लोकसभा में ऑन रिकॉर्ड कहाँ कि किसी भी पेपर लीक के कोई सबूत नहीं हैं उनके इस बयान के बाद सदन में विपक्ष ने भी खूब शोर मचाया और इस बयान का खंडन किया और वहीं राष्ट्रीय छात्र पंचायत अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने कहाँ कि मैं मंत्री जी अपने इन उंगलियों में पेपर लीक गिनाना स्टार्ट करूं तो मंत्री जी उंगलियां तो कम पड़ेगी ही पड़ेगी गिनतियां भी कम पड़ जाएगी। कि इतने बार पेपर लीक हुआ है। शर्म आती है ऐसे शिक्षा मंत्री पर जो बयान को अपसेट करने को तैयार नहीं है। कि देश में पेपर लीक हुआ है। लगता है पता नहीं कौन सा नशा करते है गाँजा वांजा फूकते है कि उन्हें यही नहीं पता है कि देश में चल क्या रहा है। अगर उस विभाग के मंत्री को यही नहीं पता है कि मेरे विभाग में चल क्या रहा है।
देश के केंद्रीय मंत्री यही लग रहा है कि पूरी दुनिया गलत है। सब गलत है केवल पूरी दुनिया में एक व्यक्ति सही है और उनका नाम है धर्मेंद्र प्रधान जी अगर वो अभी से ध्यान नहीं दिए तो युवाओं को आम छात्रों से किसी तरीके से दूरी बना के रख के तो आने वाला आगामी चुनाव में हो सकता है शिक्षा मंत्री बनने लायक ही न रहे क्यो कि ये छात्र हैं छात्र जो चाहते हैं वह करके दिखाते हैं।
इतिहास इसका उदाहरण है और कहाँ कि मंत्री जी इसी प्रकार से गांजा फूंकते रहिए और अब आप अगली बार देश के शिक्षा मंत्री नहीं बनेंगे राष्ट्रीय छात्र पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर मंत्री जी मेरी बातों को लिखना चाहते हैं तो कहीं लिख सकते हैं।