सूरतगंज बाराबंकी। पर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार दोपहर कस्बा सूरतगंज में भव्य जागरण के उपरांत गणेश विसर्जन किया गया। ज्ञात हो कि शनिवार की देर रात सूरतगंज हनुमान मंदिर पर हो रहे कार्यक्रम के बाद सुबह से ही ज्योति विसर्जन की तैयारिया बड़े ही जोर-शोर के साथ की गई। जिसके साथ ही तरह-तरह की झांकियां सजाई गईं साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान गणेश की झांकियां हनुमान मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग होते हुए कस्बेभर में निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु ढोल की थाप पर थिरकते रंग गुलाल उड़ाते हुए भगवान भोलेनाथ मां पार्वती रिद्धि सिद्धि तथा कार्तिकेय के जयकारे लगाते नजर आए। सभी भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणपति का बंभनावा गांव के पास स्थित सुमली नदी पहुंच कर ज्योति का विसर्जन किया।